नहीं लौटाया कर्ज, तो कोर्ट ने आरोपित के घर पर चिपकवाया इश्तिहार
रामगढ़, 20 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड मरार में हीरक नगर निवासी सुमित कुमार पिता सुनील के द्वारा 20 लाख का कर्ज नहीं लौटाया गया। इस मामले में उनके पड़ोसी अमित कुमार के जरिये कोर्ट में केस 470/2023 किया गया था। सुनवाई के दौरान कई
इश्तिहार चिपकाती पुलिस


इश्तिहार चिपकती पुलिस


रामगढ़, 20 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड मरार में हीरक नगर निवासी सुमित कुमार पिता सुनील के द्वारा 20 लाख का कर्ज नहीं लौटाया गया। इस मामले में उनके पड़ोसी अमित कुमार के जरिये कोर्ट में केस 470/2023 किया गया था। सुनवाई के दौरान कई बार नोटिस के बावजूद सुमित कुमार हाजिर नहीं हुआ। जब कोर्ट ने वारंट जारी किया तो वह भी वापस हो गया।

एसीजेएम संदीप कुमार बरतम के कोर्ट ने आरोपित सुमित कुमार के खिलाफ इश्तिहार चिपकाने का निर्देश रामगढ़ थाने को दिया था। गुरुवार को सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार गुप्ता इश्तिहार चिपकाने सुमित कुमार के घर पहुंचे। गवाहों की मौजूदगी में इश्तिहार चिपकाया। इस दौरान उन्होंने सुमित कुमार के परिजनों को भी आवाज लगाई। लेकिन कोई भी घर से बाहर नहीं निकला। सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सुमित कुमार का घर हीरक नगर में वीवा इंटरनेशनल स्कूल के पास है। आरोपित के विरुद्ध निर्गत इश्तिहार को अभियुक्त के घर एवं चौराहे में चिपका कर तामिला किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश