Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 20 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला में गुट बनकर तीन युवकों की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दो समुदाय के बच्चों के बीच मारपीट, जान से मारने की धमकी देने जैसी बातें होने के बाद झगड़े में उनके अभिभावक शामिल हो गए हैं। इस मामले में 14 वर्षीय युवक अभिमन्यु कुमार के पिता जितेंद्र कुमार मिश्रा ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले में 12 लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है अभियुक्त में अफजल हुसैन, अफजल का फुफेरा भाई, अशरफ, अर्स, दयान, युसूफ, फरहान, जुनैद, इमरान ड्रेस का बेटा, अफरीदी, अफरीदी का भाई बाबा और दानिश शामिल हैं।
जितेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को उनका बेटा अभिमन्यु अपने दोस्त के घर गया था। लौटने के क्रम में पंचबहिनी कॉलोनी, दुसाध मोहल्ला निवासी उसके दोस्त आर्यन कुमार और नीतीश कुमार शर्मा को सौदागर मोहल्ला में पवन टेक्सटाइल के पास अफजल हुसैन, उसके भाई अर्स और रिश्तेदार ने मिलकर रोका। तीनों युवकों के साथ गाली गलौज की। इस दौरान उनके बेटे और दोस्त किसी तरह अपनी जान छुड़ाकर भागने में सफल रहे। 17 फरवरी को दोबारा फोन कर उन्हें न्यू बगीचा में मिलने के लिए बुलाया गया। जहां सभी आरोपितों और न्यू बगीचा निवासी दानिश ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके माथे पर लगा तिलक भी मिटा दिया। इस दौरान भी उनका बेटा और दोस्त वहां से भागने में सफल रहे।
प्राथमिकी के अनुसार सभी आरोपित 18 फरवरी को 50-60 लोगों ने साथ आर्यन कुमार के घर घेरने पहुंच गए। घर पर पथराव किया और इस दौरान महिलाओं से बदसलूकी की। जितेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत कई बार अफजल हुसैन के पिता से की, लेकिन वह भी पल्ला झाड़ने नजर आए। पहली बार तो उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं जानते हैं। सब कुछ उनका बेटा ही समझेगा। लेकिन दूसरी बार उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि उनके एक फोन पर 200 लड़के इकट्ठे हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश