Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व सांसद और जैक के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल को अखिल भारतीय संपूर्ण क्रान्ति राष्ट्रीय मंच का झारखंड का संयोजक नियुक्त किया गया है।
गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय संयोजक राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में हुई संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
साथ ही अन्य राज्यों में भी संयोजकों की नियुक्ति के साथ व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी।
बैठक में फैसला लिया गया कि संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच का प्रस्तावित दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन 20 मार्च को नयी दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में होगा।
यह सम्मेलन तीन सत्रों में होगा। वहीं 21 मार्च को जंतर-मंतर, नयी दिल्ली में पूरे देश से आये लोकतंत्र व जेपी आंदोलन के सेनानी एकत्रित होंगे और वहां से कुच कर संसद घेराव करने के लिये अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए डॉ मंडल ने कहा कि यदि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में संपूर्ण क्रांति न हुई होती तो भारतीय लोकतंत्र पर छाये खतरे के बाद स्वतंत्रता आंदोलन में देखे गये सारे सपने समाप्त हो जाते।
उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन की भावनाओं को जिंदा रखना ही संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच का सबसे प्रमुख उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये रूपरेखा और एजेंडा तैयार करना मंच का लक्ष्य है।
मंच की ओर से इसी क्रम में विविध राज्यों में राज्य संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी है, जिसमें उन्हें झारखंड का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा जग्गनाथ शहाने, अन्ना जी राजेदार, संजय राजेदार, सुभाष रामप्पायेवते, अजय भूजवल, भीमराव शंकरराव देवकर, सचिन विटल राव पाटिल, चंद्र छाबड़ा, लक्ष्मण सेव पाटिल समेत अन्य को अन्य राज्यों का संयोजक सहित अन्य पदों पर मनोनीत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak