Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की घटना गंभीर है। राज्य सरकार इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। ये बातें आजसू नेता संजय मेहता ने गुरुवार को आजसू पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे शिक्षा तंत्र पर गहरा प्रहार बताया और कहा कि ऐसे अपराधों से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है और सरकार को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। संजय मेहता और छात्र संघ के अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा की इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। साथ ही तीन दिनों में इसका भंडाफोड़ किया जाए। संजय ने कहा कि राज्य में शिक्षा माफिया का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और प्रशासन इसे रोकने में असफल साबित हो रहा है। आजसू नेता ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं दर्शाती हैं कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) और शिक्षा विभाग में सख्त निगरानी का अभाव है। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक हो जाना इस बात का संकेत है कि सिस्टम में कहीं न कहीं गंभीर खामियां हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह तुरंत इस पर ठोस कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत रणनीति बनाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak