Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)।
झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है, उसी योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है।
साह ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी उस आदेश का उल्लेख किया, जिसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के नए नियमों का प्रावधान किया गया है। इस आदेश के अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तरों और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तरों की सुविधा रखते हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि इस आदेश के लागू होने के बाद पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ही ऐसे रह जाएंगे, जो इस योजना का लाभ प्रदान कर पाएंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह वित्तीय कुप्रबंधन में फंस चुकी है, जिसके चलते विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने जान बूझकर ऐसे नियम बनाए हैं, जिनसे राज्य के अधिकांश अस्पताल इस योजना से बाहर हो जाएं, जिससे सरकार को योजना के फंड में कटौती करने का अवसर मिल जाए।
साह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने छोटे अस्पतालों में कथित भ्रष्टाचार रोकने के लिए उन्हें योजना से बाहर करने की बात कही थी। उन्होंने सरकार से उन अस्पतालों के नाम और उनपर की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कहीं यह निर्णय बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तो नहीं लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak