Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 20 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह गुरुवार को कोटा सैन्य स्टेशन के गांडीव ऑडिटोरियम में पारंपरिक उत्साह और सैन्य भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह, कोर कमांडर, चेतक कोर द्वारा वीरता और सेवा के लिए कुल 14 पदक प्रदान किए गए। इनमें सात सेना मेडल (वीरता), एक युद्ध सेवा मेडल, एक सेना मेडल (विशिष्ट) और पांच विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं। यह अलंकरण समारोह वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसमें असाधारण वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण दिखाने वाले सैन्य कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इस बार सम्मान पाने वालों में दस अधिकारी, एक जूनियर कमीशन अधिकारी और तीन सैनिक शामिल थे।
व्यक्तिगत पदकों के अलावा, 16 सैन्य यूनिटों को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण पश्चिमी कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनकी वीरता और राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए बधाई दी। उन्होंने सेना के सभी रैंकों, दिग्गजों और उनके परिवारों से राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को बनाए रखने का आह्वान किया।
समारोह में पुरस्कार विजेताओं के गौरवशाली परिवार भी उपस्थित रहे, जिनका बलिदान और समर्थन भारतीय सेना की वीरता और समर्पण की स्थायी विरासत का आधार बना हुआ है। बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों से बातचीत के दौरान मुख्य अतिथि ने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव