Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। गोविंद नगर के मसवानपुर में स्थित शिव मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में सावन के महीने में शिव बारात और कार्तिक माह की एकादशी को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तर का दंगल इस स्थल की धार्मिक महत्ता को और बढ़ाता है। करीब पांच सौ साल पुराने इन धार्मिक स्थलाें पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में गुरुवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ स्थित सदन हाउस में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा है।
गोविंद नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मसवानपुर स्थित शिव और राधा कृष्ण मंदिर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लखनऊ स्थित सदन हाउस में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मांग पत्र सौंपा है। विधायक ने इस धार्मिक स्थल पर सुरक्षा, महिला शौचालय, धार्मिक आयोजनों के लिए हॉल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की। साथ ही इसे पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए इसके विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस स्थल का विकास न केवल विधानसभा क्षेत्र बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी उत्साह और श्रद्धा का संचार करेगा।
विधायक ने कहा कि किसी समय यहां की मान्यताओं से आमजन दर्शन उपरांत अपने जीवन की नई ऊंचाइयों को पाता था। वो परंपरा अभी तक चली आ रही है। लोगों का उस स्थान के प्रति विशेष आकर्षण है। आम श्रद्धालुओं का यह मानना है कि वहां के दर्शन मात्र से ही उनका जीवन सुख मय और समृद्धशाली बन जाता है। जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े हुए उक्त स्थल का,जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की दृष्टि से अति आवश्यक है।
इस पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विधायक सुरेंद्र मैथानी को सकारात्मक आश्वासन दिया कि इस ऐतिहासिक स्थल के विकास के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप