Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीतापुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, बीती 10 फरवरी को बालात्कार पीड़ित महिला के घर पहुंच कर सांसद पर लिखे मुकदमे के मामले में सुलह करने और उन्नाव कांड करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और तहरीर के आधार पर धमकी देने वाली रेशमा खातून सहित राकेश राठौर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीते 10 फरवरी को मुकदमा लिखवाने वाली महिला नेता के पति ने प्रमुख सचिव गृह को एक प्रार्थना पत्र देकर जेल में बंद सांसद राकेश राठौर द्वारा अपने करीबियों से मुकदमे में सुलह लगवाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला के पति ने प्रमुख सचिव गृह सहित मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी,एडीजी आईजी, डीएम और एसपी को प्रतिलिपि भेजकर मामले से अवगत कराकर कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रार्थना पत्र के अनुसार पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है कि बीती 5 फरवरी दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सांसद ने एक महिला जिसका नाम रेशमा खातून को घर पर भेज कर पीड़ित महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दिलवाई गई और सांसद द्वारा मामले में सुलह करने का संदेश भी भिजवाया गया।
आरोप है कि इस दौरान महिला ने धमकी दी है कि अगर आप लोगों ने सुलह नहीं की तो पीड़ित महिला और तुम्हारे परिवार का हाल भी उन्नाव रेप पीड़िता जैसा ही होगा। कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले में गोपनीय तरीके से राकेश राठौर सहित धमकी देने पहुंची महिला रेशमा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कागजी कार्यवाई शुरू कर दी।
कोतवाली नगर पुलिस ने गुरुवार को सांसद को जेल से निकालकर सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची, जहां नए मुकदमे में पुलिस ने सांसद की फिर रिमांड ली है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया है।
शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि पीडिता के पति की तहरीर पर सांसद व रेशमा खातून पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma