राजस्थान स्वीट्स एंड बेकरी के मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कांकेर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।कांकेर जिला मुख्यालय में स्थित राजस्थान स्वीट्स एंड बेकरी के मालिक पुखराज नेे आत्महत्या कर ली । जोधपुर के लुणावास गांव के रहने वाले पुखराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी उनके छोटे भाई हमीरा राम ने पुलिस काे दी। ह
स्वीट्स एंड बेकरी के मालिक ने की आत्महत्या


कांकेर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।कांकेर जिला मुख्यालय में स्थित राजस्थान स्वीट्स एंड बेकरी के मालिक पुखराज नेे आत्महत्या कर ली । जोधपुर के लुणावास गांव के रहने वाले पुखराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी उनके छोटे भाई हमीरा राम ने पुलिस काे दी।

हमीरा राम ने कोतवाली थाने में बताया कि आज गुरूवार सुबह 9 बजे पुखराज नहाने के लिए छत पर गए थे। लंबे समय तक नीचे नहीं आने पर जब वह ऊपर गए, तो उन्हें फांसी के फंदे पर लटका पाया। लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमीरा राम के अनुसार उनका बड़ा भाई पिछले 6 महीनों से किसी बात को लेकर परेशान थे। वह अकसर गुमसुम रहते थे, पूछने पर भी अपनी परेशानी नहीं बताते थे। छोटे भाई ने कई बार उनकी समस्या जानने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ नहीं बताते थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे