Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।राजस्थान सरकार के बजट 2025-26 में पत्रकार कल्याण के लिए देय अधिकतम 1 लाख रूपये की राशि को बढाकर 3 लाख रूपये तक करने और पत्रकार साथियों को क्षेत्र में एक्सपोजर ट्यूर की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा करने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली समैत प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। बजट से पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं महासचिव की ओर से मुख्यमंत्री को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपकर पूरा करने की मांग रखी गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश