Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 20 फ़रवरी (हि.स.)। महम में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर पंजाब नंबर के एक ट्रक से प्लास्टिक के 6 कट्टों मे 69 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त व 5 किलो 950 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मौके से पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महम पुलिस द्वारा क्षेत्र में चलाएं जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस को सुचना मिली थी कि एक टाटा ट्रक में नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे के रास्ते रोहतक की तरफ से आ रहा है, जो महम होते हुए पंजाब की तरफ जायेगा। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भैणी महाराजपुर गांव मे नाका बंदी कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू की, तभी पंजाब नंबर के एक 12 टायरी ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें रखे प्लास्टिक के कट्टो मे भारी मात्रा में नशा मिला।
मामले की सुचना पाकर महम उप पुलिस अधिक्षक संदीप कुमार मौके पर पहुचे। एएसआई अनिल कुमार ने उनके सामने विडियोग्राफी के साथ गाड़ी में रखें कट्टो को खोल कर चौक किया तो प्लास्टिक के पांच कट्टों में नशीला पदार्थ डोडा पोस्त व एक कट्टा प्लास्टिक में डोडा चुरा पोस्त मिला। जिनका वजन करने पर 69 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त व 5 किलो 950 ग्राम डोडा चुरा पोस्त हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम पता विपिन बतरा उर्फ काजु पुत्र चिमन लाल वासी वरयाम नगर अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब बतलाया। पुलिस ने बरामद नशे के साथ तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर तस्कर विपिन बतरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल