जेहादी मानसिकता के लोगों को हो फांसी— एबीवीपी
अजमेर, 20 फरवरी (हि.स.)। ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड तथा धर्मांतरण की कोशिश के जेहादी मानसिकता के आरोपियों को तुरंत पकड़कर फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला इकाई से
जेहादी मानसिकता के लोगों को हो फांसी— एबीवीपी


अजमेर, 20 फरवरी (हि.स.)। ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म व ब्लैकमेल कांड तथा धर्मांतरण की कोशिश के जेहादी मानसिकता के आरोपियों को तुरंत पकड़कर फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला इकाई से जुड़ी छात्राओं ने गुरुवार को अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। दूसरी ओर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बहुचर्चित बिजयनगर अश्लील कांड का संबंध लव जिहाद से नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिन युवकों ने स्कूली छात्राओं को मोबाइल दिए और उन्हें इधर-उधर घुमाया, उन्हें कानून के अनुरूप सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस उन स्थानों और रेस्टोरेंट का पता लगा रही है, जहां बदमाश प्रवृत्ति के युवक स्कूली छात्राओं को ले गए। मामले के उजागर होने के बाद से पुलिस ने अब तक जो कार्रवाई की है, उससे अजमेर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि संतुष्ट हैं। प्रतिनिधियों ने दफ्तर में आकर उन्हें इसके लिए शाबाशी भी दी है।

आईजी ने कहा कि पुलिस हर घर की निगरानी कर यह पता नहीं लगा सकती कि घर का कौन सा सदस्य परेशान है। बच्चों की देखभाल करने का काम माता-पिता का है। माता-पिता को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके बच्चे स्कूल-कॉलेज में परेशान तो नहीं हैं। इसके लिए माता-पिता को अपने बच्चों से रोजाना संवाद करना चाहिए।

आईजी ने एक बार फिर अपना मोबाइल नंबर 8764583020 सार्वजनिक किया और अपील की कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति इस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकता है। स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को भी कोई परेशानी हो तो वे अपनी शिकायत भेज सकती हैं। आईजी ने भरोसा दिलाया कि प्राप्त सूचनाओं को गुप्त रखा जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बिजयनगर के प्रकरण में कुल 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर देह शोषण करने, उन पर कलमा पढ़ने या बुर्का पहनने का दबाव बनाने अथवा उनकी कीमत तय करने के भी आरोप हैं। पीड़ित छह छात्राओं ने पुलिस के समक्ष बयान भी दर्ज करवाए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर मंत्री राजेंद्र कालरा, चंचल तेजावस, अदिति काबरा और कुमकुम जैन के नेतृत्व में सैकड़ों छात्राओं ने गुरुवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जेहादी मानसिकता के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता के लोगों को समाज किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने इस मामले में सभी आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ने के लिए भी जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए अंदर जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों और छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष