सरकार ने कोई भी सर्किल ऑफिस बंद नहीं किया: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्पष्ट किया है कि असम सरकार ने किसी भी सर्किल ऑफिस को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के हुए पुनर्गठन के सिलसिले में सरकार ने यह आदेश अवश्य दिया था कि
Assam assembly file photo.


गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्पष्ट किया है कि असम सरकार ने किसी भी सर्किल ऑफिस को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के हुए पुनर्गठन के सिलसिले में सरकार ने यह आदेश अवश्य दिया था कि पदाधिकारी स्थानीय लोगों तथा विधायकों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्किल ऑफिस हो। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा गुरुवार को असम विधानसभा के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए उपरोक्त बातें कही।

ज्ञात हो कि राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक रूपक शर्मा द्वारा लाए गए धन्यवाद् प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक अब्दुर रशीद मंडल समेत अन्य कई विधायकों ने सर्किल ऑफिस को बंद नहीं करने का आग्रह किया था। विधायकों का कहना था कि सर्किल ऑफिसें बंद किए जाने की वजह से स्थानीय भूमि संबंधी समस्याओं के निपटारा के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सर्किल कार्यालय को बंद करने संबंधी कोई भी निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश