Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 20 फरवरी (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्वावधान में गुरुवार को अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह पांच दिवसीय आवासीय कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केंद्र कटिहार में आयोजित किया गया है, जिसमें पटना जिले से 27 युवा भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्थानीय लोगों से संवाद करने और विभिन्न विषयों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, रोजगार और स्वरोजगार, कृषि आदि पर जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने किया। उन्होंने युवाओं को कटिहार के विभिन्न स्थानों के बारे में बताया और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में लक्की महतो, बबन झा, बृजमोहन यादव, अमन कुमार, कंचन प्रिया, सच्चिदानंद सिंह, हरि प्रसाद मंडल, बिक्रम कुमार मंडल और आतिश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह