Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 20 फरवरी (हि.स.)। थाना किरतपुर क्षेत्र निवासी एक युवक नहर के किनारे खून से लथपथ मिला। इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। युवक को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक यासीन पुत्र असलम बेग निवासी गांव सवाई जयपुर में काम करता था। वह गांव में आया हुआ था। परिजनों के अनुसार यासीन को उसके साथ काम करने वाले आवेश, अकरम, समीर घर से लेकर गए थे। उसके बाद वह नहर पर बुरी तरह ज़ख़्मी मिला। मृतक के पिता का कहना है कि उसके पुत्र की तीनों साथियों द्वारा ही हत्या की गई है। उन्हीं के अनुसार इनमें पैसे के हिसाब को लेकर भी झगड़ा होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र