Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में माता शबरी की जयंती गुरुवार को मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा माता शबरी प्रभु श्री राम की अनन्य भक्त होने का सौभाग्य प्राप्त हुआा।
कर्मवीर सिंह ने कहा कि माता शबरी का असली नाम श्रमणा था वो भीलों के राजा की बेटी थीं। माता शबरी के मन में प्रभु राम के प्रति बहुत स्नेह था।
इसी कारण उनमें भक्ति और ध्यान के सारे गुण आ गए शुरू में माता शबरी जब ऋषियों-मुनियों को बाहर जाते देखतीं तो वो उनके रास्ते को साफ करतीं थी।
उन्होंने कहा कि माता शबरी ने भगवान राम को बेर चखकर इसलिए खिलाए,ताकि कोई खट्टा बेर भगवान के मुंह में न चला जाए। भगवान राम माता शबरी की भक्ति देखकर प्रसन्न हुए और उनको प्रभु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति हुई।
इस मौके पर राकेश प्रसाद,सीमा पासवान,हेमंत दास, अशोक बड़ाईक,आरती सिंह,जोगेन्द्र लाल,राजीव राज लाल,खुदा राम,सीमा सिंह समेत अन्य नेताओं ने मां शबरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak