Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान की अध्यक्षता में 'महिला उत्पीड़न व आयोग की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय समीक्षा बैठक गुरुवार को महाकुम्भ में किया गया। बैठक में महिला उत्पीड़न व आयोग की भूमिका विषयक कार्यों की समीक्षा बैठक में किया गया।
बैठक के दौरान जनपदों में पिंक टॉयलेट में महिला कार्मिको की तैनाती, स्वच्छता एवं बेडिंग मशीन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से होने एवं महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी, सदस्यों में डॉ मीनाक्षी भराला, श्रीमती पुष्पा पांडे, श्रीमती ऋतु शाही, श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती एकता सिंह, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती सुजीता कुमारी, श्रीमती जनक नंदिनी, श्रीमती पूनम द्विवेदी उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय