महाकुम्भ: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
अयोध्या, 20 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहाँ आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम ह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह


केंद्रीय  मंत्री गिरिराज सिंह


अयोध्या, 20 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहाँ आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम होता है। पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने मात्र से हृदय निर्मल हो जाता है और मोक्ष की अनुभूति होती है। इस पावन अवसर पर कुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मन आनंदित है, आत्मा तृप्त है।

गिरिराज सिंह ने युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह द्वारा आयोजित बौद्धिक संवाद का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती , मनीष कश्यप सहित देश भर से आए लोगों के साथ भी संवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय