नूरपुर में पिकअप गाड़ी से 73 पेटी देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
धर्मशाला, 20 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत वीरवार को देसी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इस दौरान एक पिकअप गाड़ी से 73 पेटी देसी शराब बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्
पकड़े गए आरोपित।


धर्मशाला, 20 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत वीरवार को देसी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इस दौरान एक पिकअप गाड़ी से 73 पेटी देसी शराब बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत रेलवे फाटक वासा में नांकाबदी के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। जिसमें अमित कुमार पुत्र स्वरूप चंद व केवल सिंह पुत्र पूर्ण सिंह दोनों निवासी गांव भनाला, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से उनकी पिक अप नम्बर एचपी 37-एच-0733 से 73 पेटी (876 बोतल यानी 6,57,000 मिली) देसी शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया