Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 20 फरवरी (हि.स.)। बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा आवासीय योजना के तहत जोड़बीड़ कॉलोनी ब्लॉक ए-॥ में ई-नीलामी 24 फरवरी से शुरू की जाएगी। बीडीए की आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि इच्छुक आवेदक 24 फरवरी से 4 मार्च तक ई-नीलामी के माध्यम से भूखंड खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए एसएसओ (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। जिनके पास पहले से एसएसओ लॉगिन आईडी है, वे अपनी प्रोफाइल अपडेट कर आवश्यक विवरण जैसे नाम, ईमेल, आधार आईडी आदि दर्ज करें। इसके बाद एसएसओ राजस्थान पोर्टल के सिटिजन एप (जी2सी) में जाकर अर्बन सर्विस का चयन कर संबंधित ई-ऑक्शन प्रॉपर्टी की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बीडीए सचिव ने बताया कि आवेदक को अर्बन सर्विसेज पोर्टल पर ई-ऑक्शन सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा। इसके लिए उपलब्ध यूआईटी/डेवलपमेंट अथॉरिटी का चयन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाए जाने पर प्रोफाइल अनुमोदित की जाएगी। यदि दस्तावेजों में कोई कमी रहती है, तो आवेदक को सिस्टम द्वारा सूचित किया जाएगा, और उन्हें पुनः दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
पहली बार पोर्टल का उपयोग करने वाले आवेदकों को रिफंड अकाउंट सबमिट करना आवश्यक होगा। प्रोफाइल के स्टेट एप्रूवल के बाद संबंधित ई-ऑक्शन में भाग लिया जा सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी देखने के बाद इच्छुक आवेदक पार्टिसिपेट का चयन कर सकते हैं। ईएमडी भुगतान के लिए एनईएफटी, आरटीजीएस या ऑनलाइन मोड का चयन किया जा सकता है।
भुगतान करते समय किसी भी समस्या की स्थिति में दोबारा भुगतान न करने की सलाह दी गई है। माय डैशबोर्ड में चालान की स्थिति चेक करने के बाद ही अगला कदम उठाना चाहिए। सफल भुगतान के बाद आवेदक बिड लगाने के लिए माई ऑक्शन के अंतर्गत माई ओंन गोइंग ऑक्शन में जाकर बोली लगा सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी क्यूआर कोड स्कैन कर प्राप्त की जा सकती है।
बीडीए सचिव ने बताया कि ई-ऑक्शन समाप्त होने के बाद प्रथम स्तर की समिति बिड की समीक्षा करेगी, जिसके बाद सक्षम अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे। सफल और असफल आवेदकों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। असफल बोलीदाता की ईएमडी राशि तुरंत लौटा दी जाएगी, जबकि सफल बोलीदाता को नियमानुसार ऑनलाइन भुगतान करना होगा। सभी संबंधित जानकारियां आवेदक के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव