जम्मू-कश्मीर नेटबॉल टीम को कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया
जम्मू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेटबॉल टीम ने अपने कप्तान अक्षित अरोड़ा के नेतृत्व में हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 29 टीमों ने भाग लिया, जिसमें
जम्मू-कश्मीर नेटबॉल टीम को कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया


जम्मू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेटबॉल टीम ने अपने कप्तान अक्षित अरोड़ा के नेतृत्व में हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 29 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जम्मू-कश्मीर ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया। कप्तान अक्षित अरोड़ा के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया। मुख्य खिलाड़ियों में अभिषेक, मैवरिक बत्रा, ईशांत बाली और माधव गुप्ता ने नेटबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व वाईस चेयरमैन बलबीर राम रतन और आर. एस. पुरा भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोतिया ने टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए खिलाडियों को सम्मानित किया। बलबीर राम रत्तन ने समाज में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि मानसिक अनुशासन और ध्यान केंद्रित करने में भी सहायक होते हैं, जिससे युवा सकारात्मक और उत्पादक जीवन की ओर बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शुरुआत है और यह केंद्र शासित प्रदेश के सभी युवा खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी।

नरेश सिंह जसरोतिया ने युवाओं को खेलों को अपनी पढ़ाई के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों की सफलता जम्मू-कश्मीर में बढ़ती खेल प्रतिभा को दर्शाती है। यह जीत उनकी मेहनत और संकल्प का प्रमाण है और हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी उपलब्धियां क्षेत्र के युवाओं को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और अपने चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक कुलबीर चाडक और सह-संयोजक साहिल महाजन द्वारा किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विवेक पटियाल भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भी टीम की इस शानदार उपलब्धि के लिए खिलाडियों को मुबारक दी। बीजेपी नेताओं ने कोच आकाश बत्रा की भी सराहना की, जिनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन ने जम्मू-कश्मीर टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाने में मदद की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा