जबलपुर हवाई अड्डे को मिले दो अत्याधुनिक फायर फाइटर
जबलपुर 20 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित मुख्यालय नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई के अधिकारियों व्दारा पिछले पांच साल के अथक सराहनीय प्रयासों से जबलपुर हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) व्दारा निर्ध
जबलपुर हवाई अड्डे को मिले दो अत्याधुनिक फायर फाइटर


जबलपुर 20 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित मुख्यालय नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई के अधिकारियों व्दारा पिछले पांच साल के अथक सराहनीय प्रयासों से जबलपुर हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) व्दारा निर्धारित मानक के 10 हजार लीटर पानी क्षमता तथा 1300 अफ्फ (एक्वियस फिल्म फॉर्मिंग फोम) लीटर फोम एवं 250 किलो शुष्क केमिकल पाउडर की भंडारण क्षमता तथा रु. 7.42 करोड़ प्रति वाहन कीमत के दो अग्निशमन वाहन संयुक्त अरब अमीरात की नेशनल फायर फाइटिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (नैफ्फको) व्दारा ग्लोबल निविदा के माध्यम से प्राप्त हुए है. इन अग्निशमन वाहन को चलाने का प्रशिक्षण जबलपुर हवाई अड्डे पर तैनात समस्त अग्निशमन कार्मिको को सफलतापूर्वक दे दिया गया है।

इस अवसर पर माननीय सांसद तथा जबलपुर हवाईअड्डे की एरोड्रोम सलाहकार समिति के अध्यक्ष आशीष दुबे ने भी इस अत्याधुनिक नई तकनीक वाले अग्निशमन वाहन की समस्त जानकारी प्राप्त की। भाविप्रा जबलपुर के हवाईअड्डा तथा क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई से आए हुए भाविप्रा के उप महाप्रबंधक (तकनीकी) जी एस नटराजन ने विमानपत्तन निदेशक राजीव रत्न पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक (एटीएम) नीरज कुमार तथा नैफ्पको कंपनी के प्रतिनिधि एवं अन्य भाविप्रा अधिकारियों की उपस्थिति में माननीय अध्यक्ष जबलपुर एरोड्रोम सलाहकार समिति आशीष दुबे को बताया कि यह अग्निशमन वाहन अपनी संपूर्ण 39 टन भार क्षमता पर 35 सेकंड में 0 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार का पिकअप ले सकती है तथा वाहन की अधिकतम गति सीमा 110 किमी / घंटा है इसके साथ ही यह अग्निशमन वाहन 6 ऍक्स 6 व्हील ड्राइव आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाहन है जिससे आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन को दुर्घटनास्थल स्थल पर पहुँचने में कम से कम समय लगेगा. यह अग्निशमन वाहन 10 बार के दवाब पर 5000 लीटर पानी प्रति मिनट प्रवाहित करने की क्षमता रखता है एवं घटना स्थल को 85 मीटर तक की दूरी से अग्निशमन कर सकने की क्षमता रखता है तथा जिससे कि आपातकालीन परिस्थितियों में जानमाल का न्यूनतम नुक्सान हो।

इस अवसर पर सांसद तथा जबलपुर हवाईअड्डे की एरोड्रोम सलाहकार समिति के अध्यक्ष आशीष दुबे ने भाविप्रा के अधिकारियों को इसी प्रकार जबलपुर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जबलपुर हवाई अड्डे के भाविप्रा प्रबंधन को सुरक्षा मानकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप अपनाकर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भाविप्रा के समर्पित सहयोग की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक