Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने अपनी धर्मपत्नी मेघा दीवान के साथ जनसंपर्क
अभियान को तेज कर दिया है। इस दौरान उन्होंने करीब दो दर्जन कॉलोनियों में भ्रमण कर
क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद लिया। गुरुवार
को कमल दीवान ने कहा कि जिस प्रकार सोनीपत की जनता ने उनके पिता, पूर्व विधायक स्व.
देवराज दीवान को अपार स्नेह और समर्थन दिया था, उसी तरह जनता का आशीर्वाद उन्हें भी
मिलेगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और किसी भी
गलत कार्य को नहीं होने देंगे। भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते
पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने सोनीपत के विकास की अनदेखी की है। भाजपा प्रत्याशी
की कार्यशैली से जनता परिचित है और वह अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि जनता
ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो वे सोनीपत नगर निगम की कायापलट करेंगे।
उन्होंने कहा कि
2 मार्च को जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और 12 मार्च को आने वाला परिणाम यह साबित करेगा
कि जनता ने सही निर्णय लिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के हाथ के निशान
पर वोट दें ताकि सोनीपत को मूलभूत सुविधाओं से संपन्न बनाया जा सके। पूर्व सांसद धर्मपाल
मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, प्रदीप गौतम,
अशोक छाबड़ा, अमनदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना