Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-दिल्ली के दर्शनीय स्थल, सीआरपीएफ व हीरो मोटोकॉर्प की प्रोडक्शन यूनिट का भ्रमण
गुरुग्राम, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला में जारी 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत चार राज्य से आए युवाओं को वीरवार को दिल्ली दर्शन करवाया गया। जहां रैपिड मैट्रो, प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का भ्रमण करवाया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम व नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत उन्हें हीरो मोटोकॉर्प की प्रोडक्शन यूनिट का भी भ्रमण करवाया गया।।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सीआरपीएफ ट्रैनिंग कैंप में पहुंचे आदिवासी युवाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा कि आप जिन जिलों से आते हैं, वे नक्सलवाद से प्रभावित हैं। वे आपकी आर्थिक व सामाजिक उन्नति में बाधक है। ऐसे में आप सभी को इनके बारे में कोई भी जानकारी मिलें तो अपने अभिभावकों की मदद से तुरंत इसकी सूचना वहां के नजदीकी सीआरपीएफ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य नक्सलवाद को समाप्त कर उनको समाज की मुख्य धारा से जोडना हैं जिसमें आप सबका सहयोग चाहिए। इस दौरान कई युवाओं ने सेना में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मांगी तो उन्होनें बताया कि समय समय पर अखबार व ऑनलाइन साइट्स पर इसकी जानकारी आपको प्राप्त होती हैं और उसमे मांगी गई सभी जानकारी आप भर कर आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने उपरोक्त सात दिवसीय कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी छात्रों को भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं व कौशल शिक्षा से संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। वहीं दैनिक कार्यक्रमों के क्रम में विकास के मुद्दे, राष्ट्र निर्माण और सशक्तिकरण पर आदिवासी युवाओं के अनुभव सांझा करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के विषय में भी उनका ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरीश पेलक और मोहित कुमार भारतीय, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सायका खातून, ममता धवन, विजेता, खुशी, बलजीत, तुषार, अरुण, प्रियंका, शिवानी, कुमारी दीपक, अनीस, सुमित, उमेश, साहिल, गरिमा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर