Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मतदान करवाना जिम्मेदारी का काम, संशय होने पर उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर उसे दूर कर लें पीठासीन अधिकारी
गुरुग्राम, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला में निकाय चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र शुरू किया गया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला में निकाय चुनाव में चुनावी ड्यूटी निभाने वाले पीठासीन अधिकारियों को चार अलग शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने का कार्य पूरी जिम्मेदारी वाला होता है, इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव की ड्यूटी को गर्व की अनुभूति के साथ करें। विश्व के सबसे विशाल लोकतंत्र में चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाना हर एक अधिकारी या कर्मचारी की बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा किसी भी तरह का संशय होने पर उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर उसे दूर कर लें। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों तथा अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने ईवीएम की कार्यप्रणाली से जुड़ी जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि मतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम है तथा पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को यह कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण कर लें। इस दौरान ऑन हैंड प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम भी पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया दिखाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीटीएम रविंद्र कुमार, हरसरू के नायब तहसीलदार आशीष मलिक, एचसीएस ज्योति नागपाल सहित अन्य अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर