Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-टावर ऑफ जस्टिस के पास 5 एकड़ भूमि पर करीब 3000 चैंबर बनाने को लेकर सरकार से करेंगे पैरवी
-प्रधान पद के उम्मीदवार रामानंद यादव ने जारी किया घोषणा पत्रगुरुग्राम, 20 फरवरी (हि.स.)। बार एसोसिएशन, गुरुग्राम के चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव ने गुरुवार को कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान चुने जाने के बाद सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। लंबे समय से चैंबर्स की मांग है, लेकिन मांग को अभी तक सिरे नहीं चढ़ाया जा सका है। यह बात उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में अपना चुनावी घोषणापत्र सांझा करते हुए कही।रामानंद यादव ने कहा कि वकालत के महान पेशे को करने के लिए अधिवक्ताओं के लिए उचित स्थान नहीं हैं। वे सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर उपलब्ध कराने के काम को गति देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में टावर ऑफ जस्टिस के निकट 5 एकड़ भूमि पर लगभग 3000 चैंबर बनाने का प्रस्ताव हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित है। इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वे सुनिश्चित करेंगे कि इन चैंबरों का निर्माण जल्द शुरू हो। वे टावर ऑफ जस्टिस के शीघ्र निर्माण और पूरा करने के लिए बार सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को लगाएंगे, जो कि समय की मांग है और नई अदालत का निर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
रामानंद यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य जिला न्यायालय गुरुग्राम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए ई-फाइलिंग और पेपर बुक जमा करने के लिए एक काउंटर स्थापित करना भी है, जिससे अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिकाएं दायर कर सकेंगे। उन्होंने उन्नत डिजिटल लाइब्रेरी की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अधिवक्ता प्रभावी रूप से शोध कार्य कर सकें। आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत आरक्षण महिला अधिवक्ताओं को दिया जाएगा। किसी भी पद पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। रामानंद आनंद ने युवा अधिवक्ताओं को लेकर भी एक अहम निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब किसी को जूनियर वकील कहकर नहीं बोला जाएगा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान एडवोकेट अमरजीत यादव, एडवोकेट सतबीर तंवर, एडवोकेट अभय दायमा, एडवोकेट राजेंद्र पाठक, एडवोकेट अरुण यादव, एडवोकेट प्रीति यादव, एडवोकेट सुनील कौशिक, एडवोकेट शेखर चौहान, एडवोकेट सुखबीर यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर