रकिबुल को विशेष सुरक्षा देने की मुख्यमंत्री की घोषणा
गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद रकिबुल हुसैन पर उनके खुद के क्षेत्र में हुए हमले के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में उनके गृह क्षेत्र में उन पर हमलों
Assam assembly file photo.


गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद रकिबुल हुसैन पर उनके खुद के क्षेत्र में हुए हमले के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में उनके गृह क्षेत्र में उन पर हमलों की घटनाएं बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है कि जब भी रकिबुल सामगुरी जाएंगे, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।

विधानसभा के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को राज्यपाल का अभिभाषण पर हुई चर्चा का उत्तर देने के बाद मुख्यमंत्री ने सांसद रकीबुल के सुरक्षा से संबंधित बात कही। सदन के कार्यवाही के बीच में कांग्रेस विधायक बाजेद अली चौधरी ने सदन को कांग्रेस सांसद पर हुए हमले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से इस पर बयान देने की मांग की थी।

वहीं, असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रकिबुल के दो पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को हल्की चोटें आई हैं और फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश