सिडकुल में हाइड्रा क्रेन ने मारी दो लड़कियों को टक्कर, एक की मौत दूसरी घायल
हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा किर्बी चौक के पास हुआ, जहां सड़क पार कर रही दो युवतियों को एक अनियंत्रित क्रेन ने टक्कर मार दी।
सड़क दुर्घटना में मौत


हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा किर्बी चौक के पास हुआ, जहां सड़क पार कर रही दो युवतियों को एक अनियंत्रित क्रेन ने टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवतियां सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतका की पहचान राजकौर(26 वर्ष) पुत्री मुन्नू निवासी मटौरा मान, भटियाना खुशहालपुर जिला बिजनौर उ प्र के रूप में हुई है, जबकि दुर्घटना में घायल अनीता राय(25वर्ष)पुत्री सुभाष राय निवासी विशेनपुरी कालोनी खीरी उ. प्र. को मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया है। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी दोनों लड़कियां सिडकुल हरिद्वार की एक कंपनी में कार्यरत थी।

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्योर एंड क्योर कंपनी के पास एक हाइड्रा क्रेन के चालक ने पैदल चल रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि क्रेन तेज गति में थी, जिससे चालक समय पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस दुर्घटना के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।पुलिस ने क्रेन चालक को हिरासत में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला