Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाई के सहयोग से लिटरेरी क्लब ने भारतीय संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई गतिविधियों का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. प्रो. रोमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व और संयोजक डॉ. जतिंदर कौर के मार्गदर्शन में लिटरेरी क्लब के संकाय सदस्यों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने छात्रों के बीच भारतीय संविधान और प्रस्तावना के मूल सिद्धांतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की भावना पैदा करने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना पाठ से हुई जिसके बाद लिटरेरी क्लब की गतिविधियों का औपचारिक उद्घाटन हुआ। छात्रों के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव चक्षु और सुमित कुमार ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तान्या गुप्ता और मनमीत कौर द्वारा संविधान की प्रस्तावना का गंभीर पाठ था जिसमें सभी छात्र प्रतिभागी शामिल हुए।
इस मौके पर प्रस्तावना को समझना विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई जिसमें छात्र स्वयंसेवकों इशित कौर, उज्ज्वल ठाकुर, मेरीलीन कौर, तान्या गुप्ता, ध्रुव, मानवी, गौरी, गुरप्रीत (पीजी विभाग अंग्रेजी) और भरत मकोत्रा ने अपने विचार साझा किए
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा