कोतवाली गेट पर सिपाही की पत्नी और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल हमीरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरूवार को कोतवाली के बाहर दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट का मामला काफी गरमा गया। बीच सड़क पर दो महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़ जमकर पीटा। राठ कोतवाली में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने तत्काल पह
कोतवाली गेट पर सिपाही की पत्नी और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल हमीरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरूवार को कोतवाली के बाहर दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट का मामला काफी गरमा गया। बीच सड़क पर दो महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़ जमकर पीटा। राठ कोतवाली में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने तत्काल पहुंच कर दोनों को अलग कराया।

जानकारी के अनुसार मझगवां थाने में तैनात एक सिपाही की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई। महोबा के पड़ोरा गांव की रहने वाली शिवकुमारी परिहार ने बताया कि उनके पति मझगवां थाने में सिपाही हैं। वह राठ के अतरौलिया मोहल्ले में किराए पर रहती हैं। आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवती जो उन्हें भाभी कहती थी उनके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया। शिवकुमारी का आरोप है कि पिछले 7 महीनों से युवती उनके पति से अवैध संबंध रख रही है। आरोपी युवती पति से पैसे भी लेने लगी थी। इसके बाद से पति उनके साथ मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। 2 जनवरी को पति ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर मायके वाले उन्हें ले गए। 10 फरवरी को देवर उन्हें वापस घर ले आए। बुधवार को वह अपनी बहन के साथ युवती के घर समझाने गईं। वहां युवती ने पति को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि युवती और पति ने उन्हें थप्पड़ मारा। बहन के साथ भी मारपीट की। उनका मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी गई। शिवकुमारी का कहना है कि युवती उनके पति से जबरन शादी करना चाहती है। गुरुवार दोपहर कोतवाली के बाहर दोनों पक्षों में फिर झड़प हुई। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा