Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में जर्मनी के खिलाफ अपनी अगली भिड़ंत के लिए तैयार है। टूर्नामेंट की चुनौतीपूर्ण शुरुआत के बाद, भारत अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने और महत्वपूर्ण अंक जुटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शूटआउट में 2-1 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद स्पेन के खिलाफ दोनों मुकाबलों में कड़ी टक्कर के बावजूद भारत को 3-4 और 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
वर्तमान में, कप्तान सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत चार अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम ने अब तक प्रभावशाली खेल दिखाया है, लेकिन निरंतरता बनाए रखते हुए अवसरों को भुनाने की जरूरत है।
महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार जर्मनी
दूसरी ओर, जर्मनी भी अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करता नजर आया है। छह मैचों में टीम को निर्धारित समय में चार और एक मैच शूटआउट में गंवाना पड़ा, जबकि उन्हें एकमात्र जीत शूटआउट में बोनस अंक के रूप में मिली। वर्तमान में जर्मनी तीन अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है, जिससे यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।
कप्तान सलीमा टेटे ने जताया विश्वास
मैच से पहले भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, हम जानते हैं कि ये मुकाबले हमारे लिए बेहद अहम हैं, खासकर हमारे करीबी मैचों के बाद। टीम ने साहस और मेहनत दिखाई है, लेकिन हमें अपने मौकों को भुनाने में और बेहतर होने की जरूरत है। जर्मनी एक मजबूत टीम है, लेकिन हम बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने आगे कहा, हमने बचाव और पेनल्टी कॉर्नर निष्पादन पर कड़ी मेहनत की है। हर खिलाड़ी इन महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित और तैयार है। हमें विश्वास है कि हम चुनौती का सामना करेंगे और मजबूत प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय टीम 21 और 22 फरवरी को शाम सवा 5 बजे जर्मनी से भिड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे