Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 20 फरवरी (हि.स.)। डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने गुरूवार को प्रवासी कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास के निर्माण, संबंधित निर्माण कार्यों और फ्लैटों के आवंटन की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर, राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, मुख्य अभियंता केपीडीसीएल, पीएचई, पीडब्ल्यूबी आरएंडबी और प्रशासनिक विभाग, डीएमआरआरआर सिविल सचिवालय श्रीनगर के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान डिविजनल कमिशनर ने प्रत्येक जिले में ट्रांजिट आवास टावरों के विकास की समीक्षा की और संबंधित एजेंसी को लंबित ब्लॉकों पर काम पूरा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बिजली और पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रावधान के अलावा चारदीवारी, सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स, पहुंच मार्गों के निर्माण सहित संबंधित कार्यों को पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधितों को कुछ स्थानों पर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता से संबंधित मुद्दों को हल करने और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए लंबित कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।
इससे पहले राहत एवं पुनर्वास आयुक्त ने प्रवासी कर्मचारियों के लिए पारगमन आवास की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, निर्मित फ्लैटों की कुल संख्या, निर्माणाधीन फ्लैटों, फ्लैटों के आवंटन और लंबित संबद्ध कार्यों के बारे में विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह