Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम लगातार ऐसे ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है जो आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने आज बेस्ट वे रिटेल स्टोर पर छापेमारी की गई तो वहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी सामान मिला है जिसमें ब्रेड, बिस्कुट, नमकीन, चना लगभग सैकड़ो कुंतल सामग्री को विभाग ने नष्ट की कार्रवाई की गई है । वहीं टीम ने चाय पत्ती ,घी, दाल का नमूना भर का प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है ।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर लगातार विभाग छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जाएगी, जो मिलावटी सामान की बिक्री कर रहे हैं और एक्सपायरी हो चुके सामानों को स्टोर में रखे हुए हैं जिसे चोरी चुपके वह बेचने का काम कर रहे हैं ।
आम जनमानस से अपील है कि खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता की जांच अवश्य कर ले, क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है सस्ते के लालच में मीठा जहर ना खरीदे ,जो आपके लीवर ,फेफड़ा व किडनी को खराब कर सकते है ,ऐसे सामानों की खरीदारी करते समय सावधानी बरते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय