Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। बेंगलुरु स्थित डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल दिखा। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बेहतर परिणाम की बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर भाव 31.85 अंक यानी 9.84 फीसदी उछलकर 355.65 रुपये पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 27.10 अंक यानी 8.37 फीसदी की उछाल के साथ 350.80 रुपये पर बंद हुआ है।
जल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाओं (ईपीसी) में विशेषज्ञता रखने वाली डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के मुताबिक 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी में कंपनी की कुल आय 11.59 फीसदी बढ़कर 52.30 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 18.40 करोड़ रुपये का शानदार ईबीआईटीडीए दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दर्ज 8.59 करोड़ रुपये की तुलना में 114.20 फीसदी अधिक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर