Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-उपायुक्त ने रेलवे अंडरपास की बजाय
रेलवे फ्लाईओवर बनाने का रखा प्रस्ताव
सोनीपत, 20 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा और दिल्ली-अंबाला रेलवे लाईन पर बढ़ते
लोड को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने दिल्ली से अंबाला तक 193.6 किलोमीटर के रेलवे कॉरिडोर
विस्तार करने का निर्णय लिया है, इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। रेलवे अधिकारियों
ने उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में गुरुवार को बैठक की।
उपायुक्त
ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक के रेलवे कॉरिडोर को फॉरलेन किया जाएगा जो वर्तमान
में दो लाईन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से अंबाला के बीच स्थित 32 स्टेशनों पर कार्य
किया जाएगा। इस प्रॉजेक्टर पर कुल 7 हजार 74 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जो अगले
चार साल में पूरा होगा। उपायुक्त ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा की इस
रेलवे लाईन पर स्थित रेलवे अंडरपास की बजाय रेलवे फ्लाईओवर बनाए जाएं, क्योंकि बारिश
के समय अंडरपास में पानी भर जाता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती
है। नगर निगम आयुक्त हर्षित, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम डॉ. निर्मल नागर,
एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राहुल देव व
मलकित सिंह सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना