दिल्ली मंत्रिमंडल ने किया आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला, भाजपा ने किया स्वागत
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। शपथ लेने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री और सभी छह मंत्रियों ने गुरुवार रात को पहली कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला किया गया। दिल्ली सरकार के फैसले का भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा


नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। शपथ लेने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री और सभी छह मंत्रियों ने गुरुवार रात को पहली कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला किया गया। दिल्ली सरकार के फैसले का भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वागत किया है।

जेपी नड्डा ने गुरुवार रात को एक्स पर कहा कि मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी'। ‘आयुष्मान भारत योजना’ को पहली कैबिनेट बैठक में लागू करने के निर्णय हेतु दिल्ली सरकार का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि 'आप-दा' सरकार ने 10 वर्षों तक अपनी संकीर्ण/स्वार्थपूर्ण राजनीति के कारण द्वेषवश इस जनहितैषी योजना से दिल्लीवासियों को वंचित रखा था, इस कारण दिल्ली के लाखों नागरिक विषम परिस्थतियों में उत्तम इलाज से वंचित रहे।

जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 'विकसित दिल्ली' के 'संकल्प पत्र' में इस योजना को लागू करने का संकल्प लिया था। पहली कैबिनेट का यह निर्णय प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली की भाजपा सरकार जन-भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य के अपने ध्येय को साकार करने हेतु कटिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी