स्टील को कार्बन मुक्त करना एक अवसर : चैंबर
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)। स्विच-ऑन फाउंडेशन और एसोचैम सेंट्रल ईस्ट रीजन की ओर से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स, क्रेडाई और आईआईए के सहयोग से ग्रीन स्टील क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के विषय पर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में चैम्बर
कार्यशाल में मौजूद चैंबर के सदस्‍यों की फोटो


रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)।

स्विच-ऑन फाउंडेशन और एसोचैम सेंट्रल ईस्ट रीजन की ओर से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स, क्रेडाई और आईआईए के सहयोग से ग्रीन स्टील क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के विषय पर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया।

कार्यशाला में चैम्बर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि स्टील को कार्बन मुक्त करना एक पर्यावरणीय आवश्यकता और आर्थिक अवसर दोनों है।

उन्‍होंने कहा कि झारखंड के पास ग्रीन स्टील प्रोडक्शन में राष्ट्रीय मिसाल कायम करने के लिए संसाधन और औद्योगिक आधार है।

उन्होंने झारखंड की औद्योगिक प्रक्रियाओं में सौर, बायोमास और हाइड्रोजन-आधारित समाधानों को एकीकृत करके इस परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता की जानकारी दी।

कार्यशाला में रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने, कम कार्बन वाली टेक्नोलोग्य और सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से ग्रीन स्टील प्रोडक्शन के लिए इको-सिस्टम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम का समापन झारखंड को कम उत्सर्जन वाले, टिकाऊ इस्पात निर्माण का केंद्र बनाने के लिए सामुहिक कार्रवाई के आह्वान के साथ हुआ, जिससे स्वच्छ, हरित भविष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को बल मिला।

कार्यशाला में चैंबर के सदस्य शशांक भरद्वाज और क्रेडाई की ओर से कुमुद झा उपस्थित थे। यह जानकारी चैंबर के प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak