Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 20 फ़रवरी (हि.स.)।
झालसा के निर्देश पर न्यायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर बुंडू प्रखंड के सिरकाडीह गांव में जस्टिस-ऑन-व्हिल मोबाईल वैन टूर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन गुरुवार को किया गया।
इसके अलावा डालसा टीम ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लिगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन भी किया।
कार्यक्रम में एलएडीसी डिप्टीं चीफ कविता कुमारी खाती, सोनामनी देवी, रूकमनी देवी, प्रद्युम्नी प्रमाणिक, सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, संध्या कुमारी, विमला कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
एलएडीसी डिप्टी चीफ ने मौजूद लोगों को डायन बिसाही, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी दी। साथ ही कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में बच्चों को संविधान के मुल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि डायन बिसाही के मामले में एक दूसरे की हत्या करना बड़ा अपराध है। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएलवी सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी और संध्या कुमारी ने गरीब तबके के लोगों को वृद्धा पेंशन और मजदूर निबंधन कार्ड एवं उससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आठ मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में डालसा की कई पीएलवी ने जानकारी दी। साथ ही
22 फरवरी को आयोजित होनेवाले विवाह एवं चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत की भी जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak