डीएमआरआरआर विभाग ने जम्मू हवाई अड्डे पर दो दिवसीय आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास किया आयोजित
जम्मू, 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जम्मू हवाई अड्डा प्राधिकरण और जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास आयोजित किया। भूकंप मॉक ड्रिल में सभी हितधारकों, कई एजेंसियों न
डीएमआरआरआर विभाग ने जम्मू हवाई अड्डे पर दो दिवसीय आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास किया आयोजित


जम्मू, 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जम्मू हवाई अड्डा प्राधिकरण और जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास आयोजित किया।

भूकंप मॉक ड्रिल में सभी हितधारकों, कई एजेंसियों ने भाग लिया। जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग किसी भी आपदा स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और संसाधनों और प्रतिक्रियाकर्ताओं को जुटाने से जुड़ी नियमित तैयारी अभ्यास कर रहा है। दो दिवसीय मॉक अभ्यास के दौरान आपदा प्रबंधकों और प्रतिक्रियाकर्ताओं के अलावा विभिन्न हितधारकों को एक ही मंच पर एक साथ लाया गया जिससे उन्हें प्रभावी, समय पर और समन्वित प्रतिक्रिया के लिए अपनी क्षमताओं और विभिन्न प्रक्रियाओं/प्रक्रियाओं का दोहन करने में सक्षम बनाया जा सके।

एनडीएमए, एयरपोर्ट अथॉरिटी जम्मू, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड/सिविल डिफेंस, सेना, सीआरपीएफ, वायुसेना, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, सभी आपातकालीन लाइन विभागों और आपदा मित्रों के विभिन्न अधिकारियों ने बचाव अभ्यास में भाग लिया। सभी भाग लेने वाले विभागों और एजेंसियों ने सराहनीय प्रयास किए और इस मॉक ड्रिल को सफल बनाया।

डीएमआरआरआर विभाग भविष्य में भूकंप, बाढ़, आग और अन्य आपदाओं पर कई और मॉक ड्रिल, क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि एक सुरक्षित और आपदा प्रतिरोधी जम्मू-कश्मीर का निर्माण किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह