डीएलएसए श्रीनगर ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया
श्रीनगर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) श्रीनगर ने जिला न्यायालय परिसर श्रीनगर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया। यह कार्यक्रम जाफर हुसैन बेग अध्यक्ष डीएलएसए श्रीनगर और प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनगर की अध्यक्षता मे
विशव सामाजिक नयाय दिवस पर आयओजित कारयकरम में भाग लेते कानूनविद्


श्रीनगर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) श्रीनगर ने जिला न्यायालय परिसर श्रीनगर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया। यह कार्यक्रम जाफर हुसैन बेग अध्यक्ष डीएलएसए श्रीनगर और प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनगर की अध्यक्षता में और नुसरत अली हकक सचिव डीएलएसए श्रीनगर की देखरेख में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज के सभी सदस्यों के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देना था। इसमें डीएलएसए श्रीनगर के स्टाफ सदस्य, पैनल वकील, कानूनी सहायता बचाव वकील और पैरा-लीगल स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिससे सामाजिक निष्पक्षता और समावेशिता प्राप्त करने पर संवाद के लिए एक मंच तैयार हुआ।

नुसरत अली हकक ने अपने संबोधन में इस दिन के महत्व पर जोर दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि सामाजिक न्याय एक न्यायपूर्ण समाज की नींव रखता है जहां लिंग, जाति, धर्म या सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी के साथ कानून के समक्ष सम्मान और समानता का व्यवहार किया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अदालतों से परे अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने और अपने-अपने समुदायों के भीतर सामाजिक न्याय के लिए चैंपियन बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया। डीएलएसए श्रीनगर के पैनल अधिवक्ता नवीद गुल और अधिवक्ता माहिरा भट ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।

अधिवक्ता नवीद गुल ने न्याय को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाने में कानूनी पेशेवरों की भूमिका को रेखांकित किया और समावेशी कानूनी ढांचे के निर्माण में निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। अधिवक्ता माहिरा भट ने दिन के विषय पर विस्तार से बताया और इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के निष्पक्ष व्यवहार के अधिकार को जोश और समर्पण के साथ बरकरार रखा जाना चाहिए। दोनों अधिवक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन एक खुली चर्चा के साथ हुआ जहां प्रतिभागियों ने अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए जिससे सामाजिक न्याय के लिए एक नई प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिला। डीएलएसए श्रीनगर जिले भर में जागरूकता बढ़ाने और समानता और न्याय के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह