गुजरात के डीजीपी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन
मीरजापुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने गुरूवार को अपनी पत्नी के साथ विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन किए। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया और सुख-समृद्धि की कामन
गुजरात के डीजीपी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन


मीरजापुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने गुरूवार को अपनी पत्नी के साथ विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन किए। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया और सुख-समृद्धि की कामना की।

विंध्याचल आगमन पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उनका स्वागत किया और मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा एवं चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और डीजीपी के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गुजरात के डीजीपी का यह दौरा धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक शांति से जुड़ा था, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के चरणों में नमन कर देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा