Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुलगाम, 20 फरवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा और अंतिम रूप देने के लिए डिप्टी कमिश्नर कुलगाम अतहर आमिर खान ने गुरूवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।
बैठक के दौरान डीसी ने संबंधित विभागों को वेसु माइग्रेंट कॉलोनी, मंजगाम, कुलगाम, चावलगाम, देवसर और कश्मीरी पंडित समुदाय के अन्य बस्तियों में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पारंपरिक त्योहारों की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने के लिए सहायक निदेशक मत्स्य को विभिन्न स्थानों पर ट्राउट मछली के लिए बिक्री आउटलेट स्थापित करने का निर्देश दिया गया जबकि संबंधित अधिकारियों को सब्जियों, फूलों और अखरोट की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस की तैनाती करने के लिए कहा गया। नगर पालिकाओं के कार्यकारी अधिकारियों (ईओ) को सभी मंदिरों में उचित सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) मोहम्मद अल्ताफ खान, एसीडी सैयद नसीर अहमद, एसीआर मुश्ताक अहमद लोन, तहसीलदार, पीडीडी और पीएचई के इंजीनियर, सहायक निदेशक एफसीएस एंड सीए, मुख्य बागवानी अधिकारी (सीएचओ), ईओ और कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह