Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जम्मू कश्मीर ने जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) के 23 फरवरी को जेकेएएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने के फैसले की कड़ी निंदा की है जबकि उसी दिन वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी) भी होने वाली है। जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आयोग द्वारा जेकेएएस प्रारंभिक परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने से इनकार करने से छात्रों में व्यापक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने अधिकारियों से तिथि पर पुनर्विचार करने और अवसर के किसी भी नुकसान को रोकने के लिए उनकी आकांक्षाओं को समायोजित करने का आग्रह किया है।
अभाविप जम्मू कश्मीर के राज्य सचिव सन्नक श्रीवत्स ने आयोग के फैसले को अस्वीकार्य बताया और तत्काल पुनर्विचार की मांग की। उन्होंने कहा हम जेकेपीएससी से जेकेएएस परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने का दृढ़ता से आग्रह करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र अनुचित तरीके से एक प्रयास न खोएं। एक ही दिन दोनों परीक्षाएं आयोजित करने से उम्मीदवारों को दोनों में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभाविप ने लगातार छात्रों के अधिकारों की वकालत की है और उन्हें प्रभावित करने वाले मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन ने अधिकारियों से जेकेएएस प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है कि उम्मीदवारों को एक महत्वपूर्ण अवसर को दूसरे के लिए त्यागना न पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा