Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 20 फरवरी (हि.स.)। हाईकोर्ट के जम्मू विंग में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और वादियों को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान ने गुरूवार को साथी न्यायाधीशों की उपस्थिति में जानीपुर जम्मू में हाईकोर्ट परिसर के भूतल पर नवनिर्मित कोर्ट रूम का उद्घाटन किया।
मुख्य न्यायाधीश ने नव उन्नत महिला अधिवक्ता बार रूम और वरिष्ठ अधिवक्ता बार रूम का भी उद्घाटन किया जो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांग थी। जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस सिंधु शर्मा, जस्टिस रजनेश ओसवाल, जस्टिस मोहम्मद अकरम चौधरी, जस्टिस मोक्ष खजूरिया काजमी, जस्टिस वसीम सादिक नरगल और जस्टिस राजेश सेखरी ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
इसके अलावा शहजाद अजीम रजिस्ट्रार जनरल; एम.के. शर्मा चीफ जस्टिस के प्रमुख सचिव; अनूप कुमार शर्मा रजिस्ट्रार आईटी; इस अवसर पर जम्मू विंग के रजिस्ट्रार न्यायिक संदीप कौर, संयुक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक/प्रोटोकॉल) मयंक गुप्ता, जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कोतवाल, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों के अलावा रजिस्ट्री के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने जम्मू उच्च न्यायालय परिसर में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मुख्य न्यायाधीश एवं साथी न्यायाधीशों का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह