Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुबई, 20 फरवरी (हि.स.)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे भारतीय टीम को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य मिला है।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश टीम ने एक समय 35 रन पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली ने साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों की पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रही। हृदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन और जाकिर ने 114 गेंदों में 68 रन बनाए।
भारतीय टीम के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 53 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। शमी के अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके। अगले ओवर में हर्षित राणा ने बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर दिया। शांतो भी खाता नहीं खोल पाए। 26 रन के स्कोर पर शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को एक और झटका दिया। फिर पारी का नौवां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को और अगली गेंद पर मुशफिकुर रहीम को आउट किया। चौथी गेंद पर अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को पकड़ नहीं सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।
पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद हृदोय ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ा। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने जाकिर अली को आउट कर तोड़ा। जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके बाद हर्षित राणा ने रिशाद हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया। रिशाद 18 रन बनाकर आउट हुए। शमी ने तंजिम हसन साकिब को बोल्ड किया। हसन खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 49वें ओवर में तौहीद हृदोय ने अपना शतक पूरा किया। इसी ओवर में बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा। शमी ने तस्कीन अहमद को आउट किया। यह उनकी पांचवीं सफलता रही। तस्कीन तीन रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश की पारी 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह