Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 20 फ़रवरी (हि.स.)। मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे को बधाई देने लगे। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बलिया स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। मेडिकल काॅलेज के लिए धन आवंटित होने पर भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के लिए इससे बड़ी सौगात और कोई नहीं हो सकती है। अभी जनपद में मेडिकल काॅलेज के नहीं होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसी भी गंभीर बीमारी में लोगों को बाहर भागना पड़ता है। ऐसे में जिले में मेडिकल काॅलेज बनने से बलिया समेत आसपास के इलाके के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, जिला मंत्री संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, हर्ष सिंह, अरुण सिंह, मकनू सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी