Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा में एक्ट ईस्ट पॉलिसी अफेयर्स को लेकर विधायक धर्मेश्वर कोंवर के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने बताया कि भारत, एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ अपने संबंधों को आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस नीति के अंतर्गत भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय हाईवे, कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट प्रोजेक्ट और बीबीआईएन मोटर वाहन समझौता जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। साथ ही, भारत-आसियान सहयोग को भी उच्चस्तरीय चर्चा के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी बताया कि असम सरकार ने चराइदेव के ऐतिहासिक मैदामों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करवाने में सफलता हासिल की है, जिससे यह स्थान दक्षिण-पूर्व एशिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक संबंधों को पुनर्जीवित करने की दिशा में भी कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश