Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 20 फरवरी (हि.स.)। गोवंश तस्करों और उनके प्रचारकों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट हटली के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल कर 14 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से बचाया।
जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी हटली में विश्वसनीय सूत्रों से कठुआ की ओर से आ रहे एक ट्रक पंजीकरण संख्या पीबी10ईएस-3201 में गोवंश की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चैकी हटली के प्रभारी पीएसआई सुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए हटली एनएचडब्ल्यू पर उक्त ट्रक को सफलतापूर्वक रोका। चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर 14 गोवंश पाए गए जो क्रूर तरीके से बंधे हुए थे और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे। बचाए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 87/2025 यू/एस 223 बीएनएस 11 पीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया