Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 20 फ़रवरी (हि.स.)। बीमार मां को घर में बंद कर पत्नी और बच्चों के साथ कुंभ जाना बेटे को भारी पड़ गया। तीन दिनों से ताले में बंद मां भूख से तड़पती रही। वहीं बेटा पुण्य कमाने की बात करता रहा। यह मामला जब सुर्खियों में आया तो जिला प्रशासन ने पहल की। डीसी चंदन कुमार ने मानवीय मूल्यों के आधार पर इसे संज्ञान में लिया और उस नालायक बेटे को गुरुवार को नोटिस थमा दिया। डीसी ने उस नालायक बेटे पर कार्रवाई करने का आदेश एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी को दिया है। डीसी के आदेश के बाद एसडीओ ने नालायक बेटे को 27 फरवरी को एसडीओ कोर्ट में हाजिर होने का फरमान जारी किया।
अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत पुत्र सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार को नोटिस दिया है। अखिलेश कुमार को 27 फरवरी 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर यह बताना होगा कि क्यों ना उनके विरुद्ध भरण पोषण अधिनियम 2007 के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
उल्लेखनीय है कि सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार अपनी बीमार वृद्ध मां संजू देवी को अरगड्डा सुभाष नगर स्थित अपने ए टाइप क्वार्टर में ताला जड़कर सोमवार को पत्नी व बच्चों के साथ स्नान करने के लिए कुंभ चला गया। जाने से पहले उन लोगों ने मां को खाने के लिए चूड़ा दिया था। वह चूड़ा भी खत्म हो गया था। दो दिनों से भूखी संजू देवी रो-रो कर बंद क्वार्टर में खाने के लिए तड़प रही थी। वह भूख मिटाने के लिए घर में रखे प्लास्टिक चबाने लगी। इसके बाद आस पड़ोस के लोगों के जरिये ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकला गया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश