Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 20 फरवरी (हि.स.)। अखिल जम्मू एवं कश्मीर गुरु रविदास सभा (एजेकेजीआरएस), कृष्णा नगर, जम्मू के चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष इंजीनियर दर्शन कुमार कलसोत्रा ने सभी शाखा सभाओं, ग्राम एवं मोहल्ला समितियों तथा जम्मू एवं कश्मीर के रविदासिया/रामदासिया बिरादरी के सदस्यों से गुरु रविदास सभा के चल रहे सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की महत्वपूर्ण अपील की।
चुनाव बोर्ड ने गुरूवार को आधिकारिक रूप से सदस्यता पुस्तिकाओं का वितरण शुरू कर दिया है। पहली पांच पुस्तिकाएं (प्रत्येक में 100 पत्रक) गुरु रविदास सभा, कृष्णा नगर (मुख्य कार्यालय) के संयोजक को जारी की गई हैं।
सभी शाखा सभाओं, ग्राम एवं मोहल्ला समितियों तथा समुदाय के सदस्यों से अनुरोध है कि वे अखिल जम्मू एवं कश्मीर गुरु रविदास सभा, कृष्णा नगर, जम्मू में चुनाव बोर्ड कार्यालय में आकर अपनी सदस्यता पुस्तिकाएं प्राप्त करें तथा इस सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।
कोई भी बिरादरी सदस्य जो कृष्णा नगर, जम्मू स्थित प्रधान कार्यालय के माध्यम से सदस्यता प्राप्त करना चाहता है विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहाँ कोई शाखा सभा, गाँव या मोहल्ला समितियाँ मौजूद नहीं हैं वे सभा के संयोजक के कार्यालय के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
यह सदस्यता अभियान हमारे समुदाय के भीतर एकता और जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से एक आवश्यक पहल है। आपकी सक्रिय भागीदारी और समन्वय यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक पात्र सदस्य को उनकी सदस्यता पुस्तिका तक पहुँच प्राप्त हो। हम अपनी-अपनी सभाओं और समितियों के सभी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वे जागरूकता फैलाएँ और सभा के मतदाता के रूप में पंजीकरण में भागीदारी को प्रोत्साहित करें।
हम इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और समुदाय से पूरे दिल से भागीदारी की उम्मीद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह